झुंझुनूं (केडीसी) जिले के खेतड़ी से एक लुटेरी दुल्हन परिवार का सबकुछ समेटकर भाग गई है । परिवार के लोग सोते रहे और दुल्हन शादी के 15 दिन बाद ही फरार हो गई ।अब पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया है । जिसमें ना केवल दुल्हन, बल्कि दलालों की तलाश की जा रही है । जानकारी के मुताबिक खेतड़ी थाना इलाके के ढाणी बैचावाली प्रतापपुरा निवासी 26 साल के हेमराज गुर्जर ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है कि जुलाई माह में इलाखर के सतीश से उसकी मुलाकात हुई थी ।
उसने हेमराज की शादी कराने की बात कही । लेकिन कहा कि शादी का खर्च देना होगा । जिस पर हेमराज राजी हो गया । इसके बाद 27 अगस्त को सतीश का फोन आया कि शादी के लिए लड़की मिल गई है वह फोन करे तो पांच-सात लोग लेकर आ जाना शादी करवा दूंगा । इसके बाद सतीश का चार दिन बाद 31 अगस्त को ही फोन आया कि एक सितंबर को नारनौल आ जाना । हेमराज अपने परिवार और जानकार लोग लेकर नारनौल पहुंच गया जहां पर सतीश और उसकी मां बनारसीदेवी के साथ-साथ नारनौल की सीमा नाम की महिला थी ।
ये तीनों उन्हें लेकर पंजाब पहुंचे और एक होटल में ठहरा दिया यहां पर लड़की दीप कौर के परिजन मिलने आए और तय हुआ कि दो सितंबर को मंदिर में फेरे लेने के बाद कोर्ट में शादी होगी । दो सितंबर को फरीदकोट पंजाब के एक मंदिर में फेरे लिए और फिर कोर्ट में जाकर शादी का शपथ पत्र लिखा गया । हेमराज अपनी दुल्हन दीप कौर को लेकर गांव पहुंच गया और एक बहू की तरह उसका स्वागत सत्कार किया गया । दीप कौर हंसी खुशी से घर में रह रही थी लेकिन 16-17 सितंबर की दरमियान रात को जब परिवार के लोग सो गए तो वो पीछे से घर में रखे जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गयी । देर रात जब हेमराज उठा तो दीप कौर गायब थी ।
जिसने पहले तो गांव में तलाश किया फिर दलाल सतीश और बनारसी से बात की तो उन्होंने कहा कि उनका तो काम ही लूटना है अब हेमराज ने तीनों दलालों और अपनी दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है । हेमराज ने एफआईआर में लिखा है कि दीप कौर ने उस रात को खाना बनाया था । जिसके कारण परिवार के सभी लोग ना केवल समय से पहले सो गए, बल्कि उनकी नींद इतनी गहरी थी कि उसके भागने और सामान समेटने का पता तक नहीं चला । आपको बता दें कि झुंझुनूं में यह कोई नया मामला नहीं है लेकिन पैसे देकर दुल्हन लाने वाली अधिकतर दुल्हन लुटेरी निकलती है फिर भी भोले भाले लोग ऐसी दुल्हनों के चक्कर में फंस रहे है ।
लुटेरी दुलहन एक युवक से शादी की तीन-चार दिन में सबकुछ लेकर फरार हो गई। इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए थाना अधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि परीवादी हेमराज गुर्जर ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि पास ही के गांव की बनारसी देवी और उसका लड़का सतीश ने मिलीभगत करके मुझे झांसे में लेकर किसी फिरोजपुर की लड़की से मेरी शादी करवा दी। वह तीन-चार दिन के बाद ही घर से सारा सामान लेकर भाग गए और जो शादी के पैसे दिए थे वह भी लेकर भाग गए। जिसका प्रकरण दर्ज कर बिचोलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीच में एक और महिला तथा लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार करने की कार्रवाई कर रहे हैं।
लुटेरी दुल्हन की आईडी फेक थी लेकिन ये जोे बिचोले हैं उन्होंने शादी करवाई थी। एक अन्य नारनौल की सीमा नाम की महिला लुटेरी दुल्हन को जानती है। उसके मारफत ही वो यहां पर आई थी। इन के माध्यम से उस जगह की तस्दीक कराई जा रही है। जल्दी ही लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।