खैरथल (केडीसी) लायंस व लियो क्लब खैरथल मंडी के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में प्रांतीय कार्यक्रम के अनुसार लायंस क्लब खैरथल मंडी
की महिला सदस्यों द्वारा गुड टच-बेड टच की जानकारी देकर बालिकाओं को सेनेटरी पैड के बारे में विस्तार से बताकर बेझिझक बिना संकोच के सेनेटरी पैड के उपयोग व निस्तारण के बारे में बताया।
कार्यक्रम में लायन हनि वलेचा,लायन सुनीता रिंकू मेहता,लायन अंजू गुप्ता व लायन सीमा खंडेलवाल सहित अन्य महिला लायन सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम लॉयन्स क्लब के रीजन चेयरमैन डॉ.रिन्कु मेहता के नेतृत्व मे आयोजित हुआ।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।