खैरथल (केडीसी) सेटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल के पीएमओ डॉ नितिन शर्मा को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया था। डॉ नितिन शर्मा ने अपनी काबिलियत तथा कार्यशैली से खैरथल का अलवर जिले में नाम रोशन किया है।
इसलिए लायंस क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में तथा रीजन चेयरमैन लायन डॉ रिंकू मेहता के मुख्य आतिथ्य में शॉल, गुलदस्ता व प्रशस्ति पत्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर डॉ अनुज गुप्ता,लायन सुभाष गोयल,सचिव लायन मनीष गर्ग,सह सचिव लायन एडवोकेट भानु प्रकाश अग्रवाल,कोषाध्यक्ष लायन शिव खंडेलवाल तथा लायन पंकज शर्मा,दीन मोहम्मद सहित लायन सदस्य व हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।