खैरथल (केडीसी) लायंस क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल ने बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई-1 के रीजन हनि ओपल के रीजन चेयरमैन लायन डॉ रिंकू मेहता अपने रीजन के अंतर्गत आने वाले 16 क्लबों के पदाधिकारियों सहित जिस भी लायन व लियो सदस्य ने पीड़ित मानव की सेवा हेतु निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य किये है उन्हें रीजन चेयरमैन लायन डॉ रिंकू मेहता “विजन 2022” सुन्दरम् गार्डन खैरथल में 26 फरवरी 2022 को सम्मानित करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांतपाल एमजेएफ लायन सुनील गोयल,स्पेशल अतिथि मुख्य प्रांतीय प्रशासक एमजेएफ लायन अशोक ठाकुर,मुख्य वक्ता प्रांतीय मुख्य सलाहकार एमजेएफ लायन नितिन मांगलिक,अति विशिष्ट अतिथि सह प्रांतपाल प्रथम लायन रोशन सेठी व सह प्रांतपाल द्वितीय लायन ओमप्रकाश गग्गड रहेंगे।
अतिथि के रूप में जोन चेयरपर्सन लायन के पी बर्वे,लायन लोकेश यादव,लायन विनय गुप्ता,रीजन प्रशासक लायन केआर मनोज,रीजन सलाहकार एमजेएफ लायन विनोद वलेचा,रीजन सचिव लायन डॉ प्रदीप मलिक,रीजन कॉन्फ्रेंस सलाहकार लायन बाबूलाल डाटा व आयोजक लायन प्रमोद ओलानीया रहेंगे।
इस अवसर पर लायंस क्लब खैरथल मंडी,लायंस क्लब बहरोड,लायंस क्लब बहरोड रॉयल,लायंस क्लब कोटपूतली सिटी,लायंस क्लब शाहजहांपुर नीमराना,लायंस क्लब भिवाड़ी,लायंस क्लब भिवाड़ी सिटी,लायंस क्लब भिवाड़ी रोशनी,लायंस क्लब अलवर,लायंस क्लब अलवर मत्स्य,लायंस क्लब अलवर सरिस्का,लायंस क्लब अलवर सिटी,लायंस क्लब अलवर रॉयल,लियो क्लब बहरोड,लियो क्लब खैरथल मंडी व लियो क्लब भिवाड़ी के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे। इस अवसर रीजन के सभी पूर्व प्रांतपाल,पूर्व रीजन चेयरमैन,पूर्व जोन चेयरपर्सन,प्रांत व रीजन के केबिनेट सदस्य तथा प्रांत के अनेक लायन पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल ने बताया की कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।