खैरथल (केडीसी) लायंस क्लब खैरथल मंडी द्वारा खैरथल नायब तहसीलदार मोनिका शर्मा के सानिध्य में लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन लायन डॉ रिंकू मेहता के मुख्य आतिथ्य में लायंस क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में पटवार घर खैरथल से ट्री गार्ड लगाने की शुरुआत की गई।
नायब तहसीलदार मोनिका शर्मा ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार है पेड़ लगाना आसान है लेकिन उसे पालना बहुत बड़ा काम है लेकिन मुझे विश्वास है कि लायंस क्लब खैरथल मंडी इस कार्य को बखूबी से करेगा। रीजन चेयरमैन लायन डॉ रिंकू मेहता ने कहा कि पेड़ों से ही प्रकृति का श्रंगार होता है पेड़ों से जो प्रकृति का जो रूप खिलता है वह मनुष्य को प्रेरित करता है वहीं दूसरी और पेड़ों से ही मनुष्य,जीव-जंतु व पशु-पक्षीयों के जीवन का आधार है।
अभिषेक गोयल ने बताया कि पेड़ पौधे हमारे जीवन की प्रमुख आवश्यकता है यदि पेड़ नहीं रहेंगे तो हम भी नहीं रहेंगे इसी सोच के साथ लायंस क्लब खैरथल मंडी लगातार इस ट्री गार्ड लगाने के कार्य को जारी रखेगी। इस अवसर पर खैरथल कानूनगो बलवंत सिंह,पटवारी संदीप मिश्रा,पटवारी नरेश कुमार, कोषाध्यक्ष लायन शिव खंडेलवाल, सह कोषाध्यक्ष लायन सीए ललित गुप्ता,सुभाष गोयल,आजाद चौधरी,नरेंद्र अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।