कोटपूतली( बिल्लूराम सैनी) स्थानीय डाक बंगले में लोकतांत्रिक जनता दल के कार्यकर्ताओं का होली स्नेह मिलन समारोह प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास यादव की अध्यक्षता में हुआ यादव ने पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया साथ ही विपक्ष की भूमिका निभाने का सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कोटपूतली अभिभाषक संघ के कोषाध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार अग्रवाल ने कोटपूतली मैं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की जिला अध्यक्ष अशोक बिदारिया ने बस स्टैंड का मुद्दा वह शहर में बदबूदार पानी की सप्लाई को लेकर नाराजगी जाहिर की वरिष्ठ कार्यकर्ता धर्म चंद यादव ने नारेडा क्षेत्र में पेयजल की कमी को लेकर नाराजगी जाहिर की सबकी हो गई राव बंटी यादव ने कोटपूतली उपखंड अधिकारी के रिक्त पद को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की राकेश चौहान ने रोड लाइट का मुद्दा उठाया इस अवसर पर योगेंद्र यादव विकास यादव कुशल बिदारियाा दिनेश यादव भजनलाल आर्य आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।