नई दिल्ली (केडीसी )दिल्ली में कोरोना महामारी की दूसरी मारक लहर व लम्बे चले लोक डाउन से रोज़ कमाने व खाने वालों के सामने पेट की भूख बुझाने का भी संकट खड़ा कर दिया है। ऐसे समय में अहिंसा विश्व भारती संस्था ने क़रोल बाग़ मेट्रो स्टेशन स्थित आचार्य लोकेश आश्रम के आसपास ज़रूरतमंद लोगों के लिए भरपेट भोजन योजना शुरू की जो कि पिछले डेढ़ महीने से अनवरत जारी है। जिसमें सैकड़ों ज़रूरतमंद लोग इस सेवा का प्रतिदिन लाभ उठा रहे हैं तथा आचार्य लोकेशजी से नशामुक्ति का संकल्प भी ले रहे हैं ।
अहिंसा विश्व भारती संस्था ने केवल इस कार्य के लिए एक फ़ूड सप्लाई वेन भी ली है। इससे पूर्व संस्था ने ओल्ड राजेंद्र नगर, न्यू राजेंद्र नगर शंकर रोड आदि एरिया में घर में कोरोनटाइन मरीज़ों व परिजनों को घर घर भोजन उपलब्ध कराने का भी सफल कार्यक्रम चलाया था। केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने आज अहिंसा विश्व भारती संस्था के मुख्यालय पहुँच कर इस योजना का अवलोकन किया तथा अपने हाथों से ज़रूरतमंदों को भोजन बाँटा। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। मानव सेवा ही माधव सेवा है।
उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।अहिंसा विश्व भारती संस्था मानव सेवा का बड़ा कार्य कर रही है।अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य डॉ लोकेशजी ने कहा कि हम लोग यह कार्य दान, पुण्य या धर्म मानकर नहीं बल्कि सामाजिक सरोकार के तहत अपना कर्तव्य, दायित्व व फ़र्ज़ समझकर कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि लोग नशामुक्ति का संकल्प भी ले रहे हैं।आचार्य लोकेशजी ने कहा कि मौजूदा विषम परिस्थितियों में यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है जिसे लम्बे समय तक चलाने की ज़रूरत रहेगी यह इतना बड़ा कार्य है कि इसके लिए सभी को आगे आने की ज़रूरत है।आचार्य लोकेशजी ने कहा कि यह योजना केवल कोरोना काल तक नहीं बल्कि जब तक इसकी ज़रूरत महसूस होगी सदैव चलती रहेगी।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा