खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली के नारेहडा ग्रामीण गोशाला में समाजसेवी रतनलाल शर्मा के नेतृत्व में गोवंश को लम्पी रोग से बचाव हेतु दवाई का छिड़काव करवाया गया। समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने पिछले कुछ दिनों से लम्पी रोग से गोवंश को बचाने का जिम्मा उठाया रखा है जिसके तहत अभी तक कालूहेड़ा, बनेठी, खड़ब, खेड़ा निहालपुरा, पाथरेड़ी, चतुर्भुज, कुजोता आदि गोशालाओं में दवा का छिड़काव करवाया जा चुका है।
इस दौरान समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने कहा हमें पिछले कुछ दिनों से ज्ञात है कि लम्पी रोग की वजह से हजारों गोवंश काल का ग्रास बन चुकी हैं और लगातार ये बीमारी फैलती जा रही है हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने आस पास गोवंशो के बचाव के कार्य करे ताकि हमारी संस्कृति का प्रतीक हमारी गोमाता को बचाया जा सके।
गोशाला अध्यक्ष जसवंत मांठ ने समाजसेवी रतनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि समाजसेवी शर्मा ने टीम के साथ मिलकर जो संकल्प लिया है उससे सभी गोभक्तो को मिलकर पूरा करना चाहिए हमारा पहला धर्म गोमाता की रक्षा करना है।
मौके पर जलदाय विभाग के कर्मचारी नीरज सिंह ने फोन पर लंंपी रोग से ग्रसित गाय की सूचना दी जिस पर सरपंच प्रतिनिधि अशोक सिंह, वार्ड पंच संजय जोशी, लालचंद जांगिड़, डॉ. विजयपाल मौके पर पहुंचे और गाय का उपचार किया।
इस मौके पर समाजसेवी रतनलाल शर्मा, गोशाला अध्यक्ष जसवंत मांठ, गोशाला संरक्षक रामावतार छावड़ी, ओम सिंह नंबरदार, सरपंच प्रतिनिधि अशोक सिंह, संजय जोशी, गोपाल मंगल, डॉ.विजयपाल, कैलाश, मुकेश सिंह, प्रवीण शर्मा, श्रीकांत शर्मा, ओनाड गुर्जर, धर्मपाल, दीपक शर्मा, छाजूसिंह, मुनेश जाट, सौरव चतुर्वेदी, लालचंद, शुभम सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद