अलवर (दीक्षित कुमार) अलवर जिले की लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में आग लग गई। इस आग के कारण कच्चे घरों में रखा जरूरी घरेलू सामान भी राख हो गया।
मंगलवार को कार्यवाहक कलेक्टर सुनीता पंकज ने घटनास्थल पर पहुंचकर आगजनी से हुए नुकसान का जायजा लिया।
करवा कलेक्टर का कहना था कि आगजनी में हुए नुकसान का सर्वे करवाया जा रहा है वेग्रो को घर और खाने को अनाज देने की पूरी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी।
गौरतलब है कि सोमवार को 33 हजार केवी की विद्युत लाइन से निकली चिंगारी के कारण 20 से अधिक कच्चे घरों में आग लग गई थी।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।
नारेहड़ा में चारागाह भूमि में लगी आग, आगजनी से पेड़ पौधे हुए नष्ट