भिवाड़ी (केडीसी) फेज थर्ड थानाप्रभारी कुशालसिंह के अनुसार कम्पनी मालिक से 29 लाख की डकैती में वांछित आरोपी रोहित उर्फ ढील्ला और मयंक खाती को गिरफ्तार किया गया है।इस मामले में अंतरराष्ट्रीय गैंग के पूर्व में दस आरोपी गिरफ्तार कर लूटी गई रकम से खरीदी गई दो लग्जरी कार और देशी कट्टे बरामद किए गए थे।दरअसल कम्पनी के मालिक अमित कुमार अपनी कार में ड्राइवर के साथ गुरुग्राम से कम्पनी आ रहे थे।रास्ते में बदमाशों ने कम्पनी मालिक की कार रुकवाकर 29 लाख लूट लिए थे।कम्पनी अकाउंटेट लवली के बदमाश नीरज से सम्बन्ध थे।लवली के लगातार जानकारी देने के कारण ही बदमाशों ने कम्पनी मालिक को लूटने की योजना को अंजाम दिया था।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।