कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) अखिल राजस्थान लैब टैक्नीशियन यूनियन शाखा जयपुर ग्रामीण द्वारा 11 सुत्रीय माँगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एडीएम जगदीश आर्य को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष नेतराम यादव, पवन मीना, महिपाल कसाणा, राजेश यादव, मनोज सैनी, सुरेश सैनी, रामौतार चौधरी, ख्यालीराम यादव, महेश पारीक आदि लैब टैक्नीशियन ने ग्रेड पे 4200, पदनाम संशोधन एवं भत्तों में बढ़ोतरी को लेकर विभिन्न मांगे मुख्यमंत्री से की है। इनमें 5 वें, छठे व सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागु करते हुए लैब टैक्नीशियन व वरिष्ठ लैब टैक्नीशियन, तकनीकी सहायक व वरिष्ठ तकनीकी सहायक की शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता के अनुरूप अन्य राज्यों के समान वेतन निर्धारण, लैब टैक्नीशियन को मूल वेतन का 25 प्रतिशत विशेष वेतन जोखिम भत्ता दिये जाने, मैस भत्ते को नर्सेज के समान दिये जाने, हार्ड ड्युटी भत्ते के रूप में प्रतिमाह एक हजार रूपये दिये जाने, विभिन्न पदों के पदनाम परिवर्तन, वर्ष 2008 के पूराने स्टॉफिंग पैटर्न को बदलकर संवर्ग में नवीन पदों का सृजन करने, टीएसपी व नॉन टीएसपी क्षेत्रों की पदौन्नतियां अन्य संवर्गो की भांति पृथक से जारी करने ताकि टीएसपी क्षेत्र के कार्मिकों को पदौन्नति का लाभ मिल सकें एवं राजकीय चिकित्सालयों में जाँचों की बढ़ती संख्या व लैब टैक्नीशियन के रिक्त पदों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान की भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कर नवीन भर्ती जारी किये जाने आदि मांग की गई है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।