अलवर (दीक्षित कुमार)
बीते दिन अलवर जयपुर मार्ग पर गांव कुशलगढ़ के समीप रोडवेज बस व ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने सामने की भिड़ंत में 3 लोगो की मौत व 32 यात्री घायल हो गए थे। जिनमें से तीन गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया था। वहीं अन्य घायलों का अलवर के सामान्य चिकित्सालय में चल रहा है इलाज। आज सुबह सामान्य हॉस्पिटल परिसर में काफी संख्या में परिजनो की भीड़ रही।
जिनमे हादसे में मृत तीन लोगों का पोस्टमार्टम कराया गया। 3 मृतको में से जहां एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई व अन्य दो मृतक जिनमें रामगढ़ निवासी बस चालक महेश कुमार वर्मा (45) तथा अलवर शहर के अशोका टॉकीज पास निवासी गुड्डी देवी (35) का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किए गए.
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद