मुंडावर ( संदीप यादव ) मुंडावर उपखंड के ग्राम बीजवाड़ चौहान में कृषि कॉलेज की मांग को लेकर आज मुंडावर महाविद्यालय सघर्ष समिति के नेतृत्व में जन सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए जिलाप्रमुख बलबीर छिल्लर जी ने कहा मुंडावर क्षेत्र में कृषि कॉलेज होना अतिआवश्यक है। इसके हम हर संभव प्रयास करेंगे और जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। बहरोड़ प्रधान बस्तीराम जी ने कहा मुंडावर में कृषि कॉलेज से आस पास के सभी क्षेत्र के बच्चों को लाभ मिलेगा। इस अभियान में हर तरह का सहयोग के लिए मैं सदैव तैयार रहुगा।
अगर विधानसभा सत्र में विधानसभा पर कॉलेज की मांग के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़े तो क्षेत्र के युवाओं के साथ मिलकर प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश सचिव ललित यादव हर संभव प्रयास का आस्वासन दिया। सभा की अध्यक्षता करते हुए मेजर कविता यादव ने हर संभव प्रयास व तन मन धन से सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर साथ ही जिला पार्षद भीमराज यादव ,अखलेश कौशिक ,रामोतार चौधरी ,रतन लाल मोलवास ,जगदीश पालवा ,मुसदिलाल गादूवास ,पूर्व प्रधानाचार्य हरफूल चौपड़ा व बद्रीप्रशाद ने अपने-अपने विचार रखें। बैठक में सभी अतिथियों का माला व साफा बांध कर स्वागत किया गया। मंच का संचालन सतीश सैनी व डॉ हरिकिशन यादव ने किया।
बैठक रामपाल यादव उपाध्यक्ष राजस्थान सरपंच संघ ,मेहर चन्द सरपंच गाडुवास ,स्थानीय सरपंच श्रीचंद सेनी , पंचायत समिति सदस्य रामोतार ,पंचायत समिति सदस्य ऋशिराज, हेमंत यादव युवा ब्लॉक अध्यक्ष ,कुलदीप भारतीय ,वेद प्रकाज सरपंच तसिंग पूर्व सरपंच महावीर ,नरेश गुप्ता अमरसिंह सैनी, सघर्ष समिति अध्यक्ष सुरेश यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद