कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी) समाजसेवी रतनलाल शर्मा द्वारा बाबा शहज भारती के प्रांगण में ग्राम पंचायत देवता में पहले क्रांतिवीर मंगल पांडे की पुण्यतिथि व श्रदांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रामनरेंद्र शर्मा ने की, मुख्यातिथि मंगल यादव (समाजसेवी),मंच संचालन एडवोकेट विकाश जांगल ने किया, इस कार्यक्रम में समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने मंगल पांडे की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि
हिंदुस्तान की आजादी के लिए पहली गोली चलाने वाले देश भक्त को सत सत नमन करते हुए कहा मंगल पांडे ने 2अंग्रेज अफसर मेजर हुस्न व लेफ्टिनेंट बॉब को मौत के घाट उतार दिया था,सरपंच रामनरेंद ने बताया कि वीर योद्धा ओ के सम्मान में ऐसे कार्यक्रमों में सभी को आगे आना चाहिए, इस दौरान देश भक्तो के द्वारा देशभक्ति नारो से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया और साथ ही 2 मिनट का मौन रखा गया,इस अवसर पर दिलीप, रामवतारपंच,बुद्धराम,मामन योगी,ममता शर्मा,
सुभम,सतवीर यादव,महेश सिंह तंवर,कृष्ण कुमार यादव,बबलू गुरुजी,जयराम गुर्जर,भूपसिंह,राजेन्द्र शेखावत ,मनीष योगी,अर्जुन यादव, रवि,सन्दीप व अन्य देश भक्त मौजूद रहे ।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद