खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध हथियार बरामद किये है। एसएचओ सवाई सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। गठित टीम को मंगलवार को गुप्त सुत्रों से सूूचना प्राप्त हुई कि दो बदमाश प्रवृत्ति के युवक अवैध हथियारों सहित मोटरसाईकिल पर सवार होकर ग्राम गोपालपुरा में संगीन आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घुम रहे है। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर दोनों बदमाशों को डिटेन करना चाहा तो दोनों अपनी मोटरसाईकिल पटक कर भागने लगे।
जिन्हें कानि. पप्पुराम व संजय ने खेतों में पीछा करके काबु करते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने आदतन अपराधी किस्म के दोनों युवकों क्रमश: पवन उर्फ पंखिया (23) पुत्र सुरेश चंद्र गुर्जर व बृजेश उर्फ पंच (22) पुत्र रोहिताश गुर्जर दोनों निवासी ग्राम नांगल पण्डितपुरा को गिरफ्तार कर उनके पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतुस बरामद किये।
वहीं बदमाशों की मोटरसाईकिल को भी पुलिस ने जप्त कर लिया। एसएचओ सवाई सिंह ने बताया कि दोनों बदमाश आपराधिक किस्म के युवक है। दोनों के विरूद्ध कोटपूतली थाने पर गंभीर अपराधों के आधा दर्जन मामले पंजीकृत है। जिनके विरूद्ध आम आदमी शिकायत देने से भी घबराता है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद