ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली मंगलवार को महिला सुरक्षा सखी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राजकोट सिटीजन के बारे में जानकारी देते हुए असामाजिक तत्वों की सूचना तुरन्त पुलिस को देने व अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस का सहयोग किये जाने की बात कही गई। वहीं गाँव के छोटे-मोटे एवं घरेलू विवाद व बिजली-पानी की समस्या का समाधान स्थानीय सरपंच व सीएलजी के सदस्यों एवं महिला सुरक्षा सखी के माध्यम से किये जाने के निर्देश दिये गये।
साथ ही प्रत्येक घर से एक एक व्यक्ति को समय-समय पर गाँव में गश्त करने की भी बात कही गई। ताकि अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके , कोटपूतली स्तर पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा महिलाओं के सम्मान के लिए-बालिका व महिलाओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत महसूस हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दे- कोई भी मनचला या अपराधी महिलाओं को परेशान करता है तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना दें ताकि अपराधी पर कार्रवाई हो सके, ऐसे लोगों से डरे नहीं बल्कि बेझिझक होकर सामना करें महिला उत्पीड़न व अत्याचार की रोकथाम के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है पुलिस के द्वारा।। महिला सुरक्षा सखियों का हौसला अफजाई भी की व थाना एसएचओ के द्वारा महिला सुरक्षा सखियों के कार्यों की प्रशंसा की।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद