खबराना बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली छात्रसंघ चुनाव के लिए कस्बा स्थित दोनों राजकीय महाविधालयों में शुक्रवार को सुरक्षा के भारी व कड़े बन्दोबस्त के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। कस्बा स्थित राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय व राजकीय पाना देवी कन्या महाविधालय में छात्रसंघ के विभिन्न पदों के लिए मतदान प्रक्रिया प्रात: 8 बजे से शुरू हुई जो कि दोपहर 1 बजे तक बिना किसी व्यवधान के जारी रही।
वोटिंग शुरू होते ही दोनों महाविधालयों में छात्र-छात्रा वोट डालने के लिए पहुँचे। इस दौरान विभिन्न पदों पर लड़ रहे प्रत्याशी वोटिंग के लिए मतदाताओं से मान मनुहार करते दिखाई दिये। प्रत्याशियों के चेहरे पर चुनाव का तनाव साफ देखने को मिल रहा था। अपने पक्ष में वोट डलवाने के लिए वे मतदाताओं के हाथ जोडऩे के साथ-साथ पैर तक पकड़ रहे थे। मतदान के लिए पुलिस प्रशासन की व्यवस्थायें बेहद चाक-चौबंद नजर आई।
इसके लिए राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय के सामने जीण माता मंदिर के पास एवं पुलिया के नीचे बैरीकेडिंग करवाई गई थी। मतदाताओं को मतदान हेतु जीण माता मंदिर की ओर से प्रवेश दिया गया, जबकि डाक बंगला वाले गेट से मतदाताओं की निकासी करवाई गई।
राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर.पी. गुर्जर ने बताया कि महाविधालय में 3662 छात्र व 2323 छात्राओं समेत कुल 5985 मतदाताओं में से 2393 मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया। जिनके लिए करीब 15 बुथ बनाये गये थे। इस प्रकार पीजी महाविधालय में 39.98 मत प्रतिशत रहा।
इसके लिए गुरूवार शाम 5 बजे तक 3500 से अधिक मतदाताओं के वोटर आईडी बनाये जा चुके थे। बाद में राजस्थान विश्वविधालय की ओर से जिन वोटर्स का परिचय पत्र नहीं बना था उन्हें फिस की रसीद द्वारा परिचय पत्र बनवाकर वोट डालने का अधिकार दिये जाने का निर्देश मिलने पर जीण माता मंदिर के पास विशेष काउन्टर लगाकर वोट डालने दिया गया। इसी प्रकार राजकीय पाना देवी कन्या महाविधालय में भी छात्रसंघ अध्यक्ष व महासचिव के पद पर वोट डाले गये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. भावना चौधरी ने बताया कि महाविधालय में कुल 1658 छात्राओं में से 738 छात्राओं ने वोट डाले। इस प्रकार महाविधालय में कुल मतदान प्रतिशत 44.51 रहा। वोटिंग के लिए गुरूवार तक 940 परिचय पत्र बनाये गये थे। जिन छात्राओं का परिचय पत्र नहीं बना था, उन्हें भी मतदान के लिए अपनी फिस की रसीद लाकर परिचय पत्र बनवाने के बाद वोट डालने दिया गया। इससे पूर्व मतदान को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। कन्या महाविधालय में अल सुबह ही मतदान के लिए छात्रायें कतार में लग गई। जबकि एलबीएस पीजी महाविधालय में मतदान धीमा रहा। दोनों महाविधालयों के आसपास छात्रों व समर्थकों का हुजुम अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारे लगाता रहा। जिन्हें पुलिस ने लाठी की सहायता से खदेड़ दिया। उल्लेखनीय है कि विगत दो वर्षो से कोरोना के चलते छात्रसंघ चुनाव आयोजित ना होने के कारण इस वर्ष इन चुनावों को लेकर छात्रों में खासा उत्साह का माहौल रहा।
शनिवार को होगी मतगणना :- दोनों महाविधालयों में मतगणना शनिवार 27 अगस्त को प्रात: 10 बजे से होगी। जिसमें प्रत्याशी स्वयं उपस्थित रह सकते है। इसके लिए काउटिंग एजेंट की सुविधा नहीं दी जायेगी। मतगणना के लिए प्रत्याशी को स्वयं उपस्थित रहना होगा। शुक्रवार को वोटिंग के बाद दोनों राजकीय महाविधालयों की शिल्ड मत पेटियों को राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय के संग्रहण कक्ष में रखवाया गया है। मतगणना के दौरान मोबाईल फोन लाना वर्जित रहेगा। मतगणना के तुरन्त बाद परिणाम घोषित कर विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलवाई जायेगी। साथ ही पुलिस सुरक्षा में उनके घर तक पहुँचाया जायेगा। तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि किसी भी प्रकार के विजयी जुलुस निकालने पर पुर्णतया: पाबंदी रहेगी।
पुलिस प्रशासन का भारी अमला रहा तैनात, यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी :- मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आरएसी की एक कम्पनी समेत कोटपूतली, पनियाला, सरूण्ड व प्रागपुरा थानो का जाप्ता तैनात रहा।
इस दौरान एडीएम जगदीश आर्य, एसडीएम ऋषभ मंडल, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा समेत एएसपी विधा प्रकाश, डीएसपी डॉ. संध्या यादव, एसएचओ सवाई सिंह, सरूण्ड एसएचओ इन्द्राज सिंह, पनियाला एसएचओ हितेश शर्मा, एसएचओ दिलीप सिंह शेखावत आदि निरन्तर हालात की मॉनीटरिंग करते हुए नजर आये। मतदान के लिए बैरीकेडिंग के चलते जीण माता मंदिर के पास व डाक बंगले के पास सवारियों को परेशान होना पड़ा। वहीं राजकीय कन्या महाविधालय के सामने एक लेन पर ट्रैफिक को भी बंद रखा गया। मतदान प्रक्रिया के दौरान हंगामा कर रहे आधा दर्जन युवकों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया।
जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया।
प्रत्याशियों का भाग्य हुआ मत पेटियों में बंद :- वोटिंग के बाद दोनों महाविधालयों के प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में बंद हो गया है। उल्लेखनीय है कि राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के विकास रावत, एनएसयुआई की संजू कसाना, इनसो की प्रीति कुमारी समेत निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में अतुल खारडिय़ा, दीपक आर्य व सुरेन्द्र मीणा चुनाव मैदान में है।
जबकि एनएसयुआई प्रत्याशी संजू कसाना द्वारा बुधवार को एबीवीपी प्रत्याशी को समर्थन दिया जा चुका है। वहीं युवा रेवॉल्युशन स्टुडेंट फेडरेशन ने निर्दलिय प्रत्याशी अतुल खारडिय़ा को अपना समर्थन दिया है। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर क्रमश: अंकित जाट, नीरज कुमार, नीरज जाट, प्रवीण, शालू कुमावत, यश बंसल व महासचिव पद पर अनूप नेहरा, अक्षय जांगिड़, दीपिका स्वामी, लोकेश कुमावत, संयुक्त सचिव पद पर रवि सैन, संदीप व साहिल चुनाव मैदान में है। वहीं कस्बा स्थित राजकीय पाना देवी कन्या महाविधालय में उपाध्यक्ष पद पर एक ही प्रत्याशी होने के कारण एबीवीपी की लक्ष्मी बाई निर्विरोध निर्वाचित हो गई। जबकि अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की पूजा गुर्जर, एनएसयुआई की उगन्ता बाई में सीधा मुकाबाला होगा। जबकि महासचिव पद पर निकिता सैनी व प्रिया चुनाव मैदान में है। वहीं संयुक्त सचिव पद पर कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद