कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) कोटपूतली शहर को उजाड़ने के विरोध में बीजेपी का हल्ला बोल कार्यक्रम रखा गया । जिसमें हजारो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जय विलाश गार्डन पहुँचे। वंहा से रैली के रूप में मुख्य मार्गो से होते हुये एसडीएम कार्यालय पहुँचे। रैली का नेतृत्व चौमू विधायक रामलाल शर्मा , जयपुर जिला उत्तर अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा और कोटपूतली विधानसभा प्रभारी मुकेश गोयल ने किया ।
विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा को ज्ञापन दिया गया ।
आपको बता दे कि कोटपूतली शहर को मंत्री राजेन्द्र यादव की शह पर नगर पालिका ईओ फतेह सिंह मीणा और चेयरमैन दुर्गा प्रसाद सैनी रातो रात शहर को उजाड़ने की व्यवस्था कर ली थी , सड़को को चौड़ा करने के नाम शीतकालीन अवकाश के दौरान बाजार में लोगो की दुकानों और घरों पर लाल निशान लगा दिए गए थे और बिना जमीन अवाप्ति के और विधि विरुद्ध 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया था।
कुछ लोगो ने नगर पालिका की कार्यवाही के विरोध में राजस्थान उच्च न्यायालय में गुहार लगाई थी।
जिसमे कोर्ट ने लोगो को राहत दी थी । कोटपूतली नगर पालिका की कार्यवाही के विरोध में पिछले 15 दिनों से व्यापारी वर्ग द्वारा बाजार में धरना दिया जा रहा है । व्यापारियों के समर्थन में ही आज बीजेपी की हल्ला बोल रैली आयोजित की गई।
शर्मा ने राजस्थान सरकार से विधि सम्मत कार्यवाही करने और सैकड़ो वर्षो से बसे लोगो को उजाड़ने की साजिश करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।