ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली से लगातार 11 वर्षो से अमरनाथ यात्रा जा रही है, हर वर्ष की भांति 12वा जत्था अमरनाथ यात्रा भी को सोमवार दोपहर 3 बजे रवाना किया गया इस मौके परयात्रा प्रभारी प्रकाश चतुर्वेदी के नेत्त्रव मे सीताराम नागाजी महाराज एवं किसान मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष शंकरलाल कसाना द्वारा यात्री अशोक यादव (अभिभाषक संघ के अध्यक्ष),सौरभ सैनी,नवीन,सियराम,विक्रम,महेंदर,आदि यात्रियों को रवाना किया गया और उनको यात्रा की शुभकामनाए दी गयी !जिसमें उमाकांत भारद्वाज, रमाकान्त ऐड्वकट,अमित शर्मा,जयप्रकाश सोनी, अनिल शर्मा पत्रकार, डॉ मुकेश कुमावत ,डॉ. बादल शर्मा,विजय,अंकुर,मयंक,अमन,आदि भक्तगन भी शामिल थे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद