कोटपूतली ( बिल्लूराम सैनी) स्थानीय थाना पुलिस द्वारा गैर अनुमत व अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त दुपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान चलाकर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा बिना नम्बर प्लेट, जातिसूचक या धर्मसूचक शब्द लिखे वाहनों को निरन्तर जप्त किया जा रहा है। साथ ही बिना ड्राईविंग लाईसेन्स एवं बगैर हेलमेट लगाये दुपहिया वाहन चालकों पर भी कार्यवाही की जा रही है।
स्थानीय थाना पुलिस द्वारा शनिवार को एमवी एक्ट 207 में कार्यवाही करते हुए 36 दुपहिया वाहनों को जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा कस्बे के मुख्य मार्गो व चौराहों पर निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है।
एसएचओ सवाई सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्वों व गुण्डा तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का अभियान निरन्तर जारी रहेगा।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।