कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) राज्य सरकार द्वारा नगरीय निकाय में मनोनीत किये जा रहे पार्षदों के क्रम में कोटपूतली नगर पालिका में भी पार्षदों का मनोनयन कर दिया गया है। राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 के तहत कोटपूतली नगर पालिका में 6 नये पार्षद मनोनीत किये गये है।
इनमें दिव्यांग कोटे से वार्ड नं. 15 की ढ़ाणी डांसावाली निवासी बूलाराम पुत्र हनुमान प्रसाद सैनी को मनोनीत किया गया है।
जबकि सामान्य पार्षदों में लक्ष्मी नगर कॉलोनी निवासी हँसराज पुत्र गणपत योगी, राजकीय बीडीएम अस्पताल के पास यादव कॉलोनी निवासी हनुमान पुत्र छोटेराम यादव, सराय मौहल्ला निवासी मन्जू शर्मा पत्नी शंकर शर्मा, आदर्श नगर निवासी गंगाराम पुत्र नानूराम वर्मा एवं कस्बे के वार्ड नं. 16 (पूतली) निवासी ताराचन्द पुत्र सुगन चंद आर्य को पालिका द्वारा पार्षद मनोनीत किया गया है।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।