ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
कोटपुतली एल आई सी आफ इंडिया के एजेंट युनियन चुनाव सम्पन्न हुए, जिसमें जयपुर चुनाव अधिकारी सुरेन्द्र कुमार गुजर लियाफी जयपुर मंडल, शिवदयाल योगी, कैलाश चन्द पारिक, रामभरोसी सैनी, कोटपुतली से चुनाव अधिकारी कैलाश चन्द चोधरी, प्रमोद कुमार गोयल, कि उपस्थित में चुनाव सम्पन्न हुए, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु मुकेश कुमार फानन, उपाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, सचिव मदन लाल वर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, को कार्यकारिणी घोषित हुए,
जिसमें मुख्य अतिथि तोताराम उपाध्याय, बोलते हुए कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम ने जी एस टी कम करने कि, वह लोन पर ब्याज दर कम करने कि वह लेट फीस कम करने कि बात कही,
विशिष्ट अतिथि प्रेम कुमार कौशीक, ने एल आई सी कि नई पालासी पर प्रकाश डाला,
नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश कुमार फानन ने सभी अतिथियों का आभार जताया,
एवं सभी अभिकर्ता साथियों का स्नेह पुर्ण आभार जताया,
सभी एल आई सी अभिकर्ता उपस्थिति रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद