कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) गौरतलब है कि कोटपूतली कस्बे के वार्ड नं. 3,4,5,6 में पिछले 15 दिनों से पानी की सप्लाई बन्द है। गुरूवार को वार्डवासियों ने जलदाय विभाग पहुँचकर धरना प्रदर्शन कर विभाग के खिलाफ रोष जताया।
विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शुक्रवार से पानी सप्लाई नहीं हुई तो करेंगे। उग्र धरना प्रदर्शन।
इस मौके पर सैनी सभा उपाध्यक्ष रोहिताश सैनी, पूर्व पार्षद राजेन्द्र सैनी, पार्षद हंसराज योगी, रमेश कुमावत, राजु कुमावत, राजेश सैनी, श्योराम, जयसिंह सैनी सहित वार्डवासी मौजूद थे।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।