कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी)
कस्बे की निकटवर्ती ढ़ाणी सुरदासवाली (श्याम नगर) स्थित एक खाली खेत में पड़े सुखे चारे में बुधवार दोपहर बाद बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मवीर, रमेश, पप्पु आदि के खेत में आग लगने पर पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर स्थानीय नगर पालिका मंडल से फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबु पाया।
फायर बिग्रेड टीम के शीशराम, अनिल, मनोज व सचिन ने दो घण्टे की मशक्कत से आग बुझाई। आगजनी में सरसों के खेत में पड़े सुखे ढ़ाकले, दस हरे पेड़, सुखी लकड़ी समेत पशुओं का दस मण आटा व विधुत पोल जल कर राख हो गया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद