कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) कस्बे के बानसूर मोड़ स्थित सब्जी मण्डी के अन्दर दुकानदारों ने किस तरह अतिक्रमण कर रखा है कि पैदल चलना भी लोगो का दुभर हो रहा है। इस ओर प्रशासन ने भी आंखे मुंद रखी है। जानकारी के अनुसार सब्जी मण्डी में सभी सब्जी विक्रेताओं ने दुकानो के बाहर 30 से 50 फिट तक का अतिक्रमण कर रखा है इसके बावजुद उनकी सामने गाडियां खड़ी रहती है। जिससे पैदल व दुपहियां वाहन भी नहीं निकल सकते। आगे जाने के लिए उनको इंतजार करना पड़ता है। रविवार को सब्जी मण्डी स्थित दुकान नम्बर 5 के दुकानदार ने दुकान के आगे बरामदा और बरामदे के आगे 30 से 40 फुट तक रोड़ पर जाली लगा रखी है तथा सामने दो माल ढोने वाली गाडी खडी़ है रास्ता बिल्कुल बंद है दुकानदार को परवाह नहीं है इसी बीच पुलिस को सुचना करते हुए मण्डी सैकेट्री के प्रतिनिधि से फोन पर बात की व उन्होंने दुकानदार से बात की इसके बाद दुकानदार ने अपनी एक जाली हटाई। इसके बाद आवागमन शुरू हुआ। इसके बाद ट्रेफिक पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर इस तरह अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी। सब्जी मण्डी के अन्दर दुकानों के सामने कम से कम 80 फिट जगह बिल्कुल खाली है। इसके बावजुद भी सब्जी दुकानदारों ने आमजन के लिए आने-जाने के लिए 5 से 10 फुट की जगह भी नहीं छोड़ रखी। पुरी तरह अतिक्रमण कर रखा है। इसके बावजुद भी मण्डी प्रषासन व प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं एक सब्जी दुकानदार ने बताया कि यह दुकान सब्जी मण्डी अध्यक्ष की है जो स्वयं ने ही अतिक्रमण कर रखा है। प्रशासन भी कोई कार्यवाही नहीं करता है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।