खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली निकटवर्ती ग्राम कांसली में बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे कोल्ड ड्रिंक पी रहे तीन दोस्तों पर बाईक पर सवार होकर आये दो अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। डीएसपी डॉ. संध्या यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कांसली से किरतपुरा की ओर जाने वाले रास्ते पर ढ़ाणी रामजीवाला स्थित तीजावाली जोहड़ के किनारे तीन युवक क्रमश: साहिल (21) पुत्र नागरमल सैन, गोलू (22) पुत्र गिरिराज लखेरा व नरेन्द्र (22) पुत्र शिम्भुदयाल यादव तीनों निवासी ग्राम कांसली दोपहर के वक्त जोहड़ पर बैठकर ठण्डा पी रहे थे। अचानक एक बिना नम्बरी मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये मुंह पर दुपट्टा बांधे दो युवकों ने उन पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद मौके से फरार हो गये। फायरिंग की घटना होते ही मौके पर सनसनी फैल गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने घायल युवकों को कोटपूतली स्थित राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुँचाया। जहाँ पेट में गोली लगने के कारण हालात बिगड़ जाने पर साहिल को जयपुर रैफर कर दिया गया। वहीं अन्य युवक गोलू स्थानीय अस्पताल में ही भर्ती है। जबकि तीसरे युवक नरेन्द्र को कोई विशेष चोट नहीं आई है। घटना की सूचना पर डीएसपी डॉ. संध्या यादव समेत सरूण्ड एसएचओ इन्द्राज सिंह व कोटपूतली एसएचओ सवाई सिंह एवं भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता राजकीय अस्पताल पहुँच गया।
जहाँ घायल युवकों से आवश्यक जानकारी जुटाते हुए अलग-अलग पुलिस टीमों ने बाईक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। साथ ही क्षेत्र में नाकाबंदी भी करवा दी गई है। फायरिंग किन कारणों से हुई इसका अभी पता लगाया जा रहा है। बहरहाल कोटपूतली में लगातार हो रही फायरिंग की वारदातों ने एक बार पुन: यहांँ की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिये है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद