खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली
माननीय मंत्री महोदय के भालोजी आगमन पर ग्राम वासियों ने मनोज चौधरी के नेतृत्व। में स्वागत किया ।
आजादी के बाद लंबे इंतजार के बाद अपनी ही जमीनों पर काबिज किसानों को जब आज खातेदारी के अधिकार दिए गए तो उनके चेहरे प्रसंता से खिल गई
इस मौके पर जब राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने किसानों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक के रूप में शनद देकर राहत प्रदान की
किसान बचाओ आंदोलन के संयोजक मनोज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से हजारों काश्तकार खातेदारी अधिकार दिए जाने को लेकर सरकार में मांग कर रहे थे
राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने इसके लिए अथक प्रयास किए जिसके प्रयासों के बाद कोटपूतली के 11 गांवों के हजारों किसानों को राहत मिलेगी
कोटपूतली के दर्जन भर गांव में 4000 भीगा से ज्यादा कस्टोडियन भूमि है आजादी से पहले उपयुक्त भूमि मुसलमानों के नाम थी जब देश आजाद हुआ तो ये लोग पाकिस्तान चले गए तथा इस भूमि पर यहां के लोग काबिज हो गए तभी से ये किसान इस भूमि पर काबिज हैं पर सरकार ने इनको मालिकाना हक अभी तक नहीं दिया था तथा इनको उपकर शक मानती थी इन जमीनों को कस्टोडियन भूमि कहा जाता है
राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव का कहना है कि किसानों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक उनका अधिकार था जो आज उन्हें मिल गया है इसके लिए विधानसभा से लेकर मंत्रिमंडल तक लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी है पर आज खुशी है किसानों को उनके अधिकार प्राप्त हो गए
एसडीएम ऋषभ मंडल ने कहा की उन्हें अपने कार्यकाल में इस कार्य पर सदेव गर्व रहेगा ।
तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने कहा की यह एक जटिल कार्य था जिस पर प्रशासन की टीम ने रात दिन मेहनत की ।Adm जगदीश आर्य ने कहा की आने वाले समय में और कैंप लगाकर किसानों को राहत प्रदान की जाएगी
: ये लोग रहे उपस्थित: राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव , किसान बचाओ आंदोलन के संयोजक मनोज चौधरी , प्रधान प्रतिनिधि इंद्राज रावत, ADM जगदीश आर्य , SDM ऋषभ मंडल, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, नायब तहसीलदार ,भोमसिंह मीणा, पटवारी जयसिंह रावत , सरपंच कृष्ण आर्य विक्रम लीडर सरपंच रघुवीर आर्य सरपंच चिमनपुरा सतवीर शेहरा हनुमान ठेकेदार शंकरलाल गुरुजी किशोर चौधरी
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद