कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) शहर के डाबला रोड़ स्थित टोनी ज्यूस सेंटर पर कोल्ड ड्रिंक की एक्सपायर डेट होने पर भी आम लोगो को धडल्ले से बेची जा रही है कोल्ड ड्रिंक। ज्यूस सेन्टर के मालिक से बात करने पर उनके द्वारा बहुत दिनों से ऐसे ही बेचना बताया। ज्यूस सेंटर कर्मचारी ने कहा कि हम तो ऐसा ही माल रखते है। जिसको पीना है पीये।
आप सभी आमजन से निवेदन है कि कोई भी पेय या फूड पदार्थ लेते समय तारीख अच्छी तरह से जाँच लेवें। ऐसे में सतर्क रहे। अन्यथा एक्सपायर होने पर आपको फूड प्वाईजन की शिकायत हो सकती है।
जिससे आपका स्वास्थ्य खराब होने का अन्देशा बना रहेगा। ऐसे ज्यूस सेंटरों पर फूड डिपार्टमेंट द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। एवं बिना लाईसेंस ऐसे ज्यूस सेंटरोें पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बन्द करवाने चाहिए।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद