कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) शहर के बीडीएम अस्पताल में बुधवार को आग लग गयी। जिससे अस्पताल प्रशासन के हाथ फूल गये और मरीजो में अफरा तफरी मच गयी । आग अस्पताल के गायनिक वार्ड में लगी थी , आग लगते वक्त पूरा जच्चा बच्चा वार्ड भरा हुआ था , एसी फटने से आग लगी थी , आग लगते वक्त जयपुर जिला कलेक्टर भी कोटपूतली में मौजूद थे और अधिकारियों की मीटिंग ले रहे थे , तमाम अधिकारी मीटिंग में थे तो वंही आग लगने के एक घंटे तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी अस्पताल नही पहुची ।
बताया जा रहा है कि किसी ने बाहर रखे एसी आउटर में बीड़ी सिगरेट फेक दी थी जिससे एसी फट गया और वार्ड में आग लग गयी ।
आग लगने पर वार्ड में अफरा तफरी मच गई , और अस्पताल कर्मचारी नर्सिंग स्टाफ और लोगो ने खिड़कियों के शीशे तोड़ कर गायनिक वार्ड में भर्ती महिलाओ और नवजात शिशुओं को बाहर निकाला , लोगो ने और नर्सिंग कर्मचारियों ने अपने स्तर पर ही आग पर काबू पाया ।
अस्पताल के नर्सिंग कर्मचारियों की संजीदगी से बड़ा हादसा होते होते बच गया । आज आग के दौरान इनका सराहनीय कदम चर्चा का विषय रहा ।
बाईट – डॉ महेंद्र चावला , बीडीएम अस्पताल
बाईट – होशियार
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।