संवाददाता बिल्लू राम सैनी
जयपुर जिला कलेक्टर आज क्षेत्र के दौरे पर रहे । जिला कलेक्टर राजन विशाल सबसे पहले चंदवाजी थाने में पहुँच कर थाने का निरीक्षण किया , उसके बाद राजन विशाल शाहपुरा में पहुँच कर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग ली और उसके बाद पावटा पहुँचे ओर वंहा भी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक करके वो नवोदय विद्यालय में पहुँचे और वंहा उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर स्कूल में पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं से बात करी ओर उन्हें परीक्षाओ के लिके शुभकामनाये दी ।
जिला कलेक्टर राजन विशाल कोटपूतली भी पहुँचे और वंहा उन्होंने कोटपूतली के उप कारागृह और सरुण्ड थाने का निरीक्षण किया ।
कलेक्टर ने कोटपूतली पंचायत समिति सभागार में क्षेत्र के तमाम अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों से फ्लैगशिप योजनाओ की प्रोग्रेस रिपोर्ट ले कर वन टू वन किया ।
कलेक्टर ने बिजली , पानी , अवैध माईनिंग और नगर पालिका की सफाई व्यवस्थाओं के बारे में विशेष दिशा निर्देश दिये ।
बाईट – राजन विशाल , जयपुर जिला कलेक्टर
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद