ख़बराना। बिल्लूराम
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का समापन, समारोह आज राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपूतली में मधुर सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य व विशिष्ट सी बी ई ओ कोटपुतली महावीर बडग़ुर्जर कि उपस्थित में आयोजित किया गया।
सचिव हंसराज यादव ने बताया कि अभिरुचि शिविर का समापन समारोह गणेश वंदना और मां शारदे की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ।
मनोरमा यादव एडीसी गाइड एवम प्रधानाचार्य ने स्वागत उद्बोधन दिया। सचिव हंसराज यादव ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। शिविर में 46 विद्यालयों/महाविद्यालयों के कुल 83 बालक और 108 बालिकाओं ने 13 अभिरुचियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
अभिरुचि प्रशिक्षण के साथ साथ बालकों को ड्रीमलैंड एडवेंचर कंपनी के सहयोग से अभिभावकों, अतिथियों और संभागियों ने जिप लाइन, मंकी ब्रिज, ट्रीटॉप हट, वाचिंग टावर आदि का लुत्फ उठाया।
मुख्य अतिथि मधुर सिंह यादव माननीय राज्य मंत्री महोदय प्रतिनिधि ने अपने उद्बोधन में बालकों को सहशैक्षिक गतिविधियों में भाग लेकर जीवन जीने की कला सीखने का मौका मिलता है।
उन्होंने समस्त संस्थाप्रधानों से अपील की कि बालकों को स्काउटिंग गतिविधि में आवश्यक रूप से भिजवाए। एक लक्ष्य के रूप में इस बार 1000 से ज्यादा स्काउट्स को तृतीय सोपान और आगामी वर्ष तक 1000 के लगभग राज्यपाल अवार्ड प्राप्त कर राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु उत्साहित किया।
जुलाई माह में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर स्टेट प्रधान गोविंद सिंह डोटासरा जी के आतिथ्य में आयोजित करवाने की सलाह दी । वहीं दूसरी ओर स्थानीय संघ की पुरानी मांग भवन के लिए राजकीय विद्यालय के किसी खाली भवन को चिन्हित कर आवंटित करवाने की बात कही ।
प्रधान स्थानीय संघ मनोज चौधरी ने बालकों को विभिन्न प्रकार की रुचिकर अभिरुचियों से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होने की बात कही। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एव एडीसी महावीर प्रसाद बड़गुर्जर ने कहा कि स्काउटिंग से बालकों के जीवन में परिवर्तन होता है। बालक राष्ट्र सेवा और सामाजिक समरसता और समाज सेवा की भावना का विकास होता है।
इससे पूर्व पुरस्कार वितरण प्रभारी पप्पूराम यादव के निर्देशन में प्रथम , द्वितीय ,तृतीय स्थान पर रहे संभागियो, सर्विस रोवर्स और भामाशाह सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। समस्त प्रतीक चिन्ह भामाशाह श्री रामनिवास गुर्जर द्वारा समस्त प्रतीक चिन्ह उपलब्ध करवाए गए।
रामबीर यादव ने आभार प्रदर्शन किया। साथ ही पत्रकार ग्रुप आरजे 32 कोटपूतली को भी सम्मानित किया गया, इस अवसर पर महेश चंद यादव , कमलेश कुम्हार, अतुल कुमार आर्य, संदीप कुमार जांगिड़, कमलेश यादव, रीमा रेवाला, वीरेंद्र सिंह, जोहरीमल वर्मा, हरचंद मीना, सुनीता सिंह, राजबाला यादव , सीताराम गुप्ता, बिजेंद्र कुमार सैनी, पवन सैन, मनोज सैनी, सहित समस्त प्रधानाचार्य, दक्ष प्रशिक्षक, अभिभावक और संभागी मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद