कोटपूतली से बिल्लूराम सैनी की रिपोर्ट – नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद जी का कहना है कि लाइट चालू करवा दी है। लेकिन स्थानीय जेवीवीएनएल, सहायक अभियंता का कहना है कि बिल अभी जमा नहीं हुआ है।
तीन दिवस में राशि जमा नहीं हुई तो कटेगें कस्बे की स्ट्रीट लाईट के विधुत कनेक्शन। लेकिन स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन तीन दिवस का टाइम ना देख कर पहले ही काट दिए गए।
सिटी जेईएन संजीव कुमार जाखड़ ने बताया था कि नगरपालिका मंडल पर विधुत कनेक्शनों के करीब 5 करोड़ 76 लाख 69 हजार 355 रूपयों की विधुत राशि लम्बे समय से बकाया।
जाखड़ ने बताया कि अगर उक्त विधुत कनेक्शनों में से टेलीफोन एक्सचेंज रोड़, डाबला रोड़, गौशाला रोड़, लक्ष्मीनगर संस्कृत स्कूल के पास, कृष्णा टॉकिज रोड़ पर जय विलास मैरीज गार्डन के पास, पूरानी सब्जी मंडी स्थित रैन बसेरा व दिल्ली दरवाजा स्थित विधुत कनेक्शन का बिजली बिल बकाया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद