ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
भाजपा नेता मुकेश गोयल की पहल पर प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर 2015 से शुरू हुआ रक्तमणि कार्यक्रम 2464 दिनों से लगातार जारी है। रक्तमणि अभियान में गुरूवार को स्थानीय राजकीय बीडीएम अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में श्री गगन आर्य पुत्र स्व. श्री किशोरीलाल आर्य निवासी ग्राम देवता तहसील कोटपूतली ने राजकीय बीडीएम अस्पताल कोटपूतली मे भर्ती मरीज उमेश मीणा को तत्काल रक्त की आवष्यकता पड़ने पर रक्तदान करके मरीज को राहत प्रदान की वहीं दूसरी ओर बीडीएम अस्पताल में भर्ती मरीज ताराचन्द जांगिड को तत्काल रक्त की आवष्यकता पड़ने पर बहरोड़ स्थित पार्क (कैलाश) अस्पताल ब्लड बैंक में जाकर गौरव जांगिड़ पुत्र श्री मनोज जांगिड़ निवासी गोनेड़ा तहसील कोटपूतली ने रक्तदान किया और गौरवषाली रक्तमणि बने। इस अवसर पर रक्तमणी गगन आर्य ने बताया कि शुक्रवार को मेरी बिटिया यजस्वी आर्य का जन्मदिन है। जन्मदिन अवसर पर रक्तदान करता हूॅ परन्तु आज किसी मरीज को तत्काल आवष्यकता पड़ने पर रक्तदान करके गर्व महसूस कर रहा हॅॅू।
ब्लड बैंक में सभी गु्रप के रक्त की आपूर्ती ही इस कार्यक्रम का मूल उद्देष्य है। इस कार्यक्रम में प्रतिदिन एक या अधिक व्यक्तियों का स्वैच्छिक रक्तदान करवाया जाता है तथा साथ ही यह भी ध्यान रखा जाता है ब्लड बैंक में जिस ग्रुप की कमी चल रही हो उसी ग्रुप के लोगों का स्वैच्छिक रक्तदान हो। इस अवसर पर रक्तमणि संयोजक मुकेश गोयल, राकेशकुमार जांगिड़ उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद