कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) सोमवार को राज्य विधानसभा में पूरक बजट में अनुदान मांगों को लेकर चर्चा के दौरान राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव की अनुशंसा पर कोटपुतली के बसई भालोजी क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा की गई । ग्रामवासियों में इस घोषणा को लेकर अपार खुशी का माहौल है । यह लोगो की पुरानी मांग थी जिसके लिए 3 माह पूर्व युवा रेवोलूशन के अध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने पुरजोर तरीके से मांग उठाई थी एवं क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव को ज्ञापन सौंपकर बसई में ढऌउ शुरू करने की मांग की गई थी । मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने इसी बजट में ढऌउ खोलने का वादा भी किया था ।
इसके अलावा चौधरी ने मुख्य मंत्री , चिकित्सा मंत्री , चिकित्सा विभाग के निदेशक को भी पत्र भेजकर अस्पताल खोलने की मांग की थी ।
अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया है की मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने की यह क्षेत्र के लोगो की बड़ी आवश्यकता थी । मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने जो वादा किया था उसे पूरा किया है । जिसके लिए ग्रामवासियों सदा उनके आभारी रहेंगे ।
उन्होंने बताया की यह इस क्षेत्र की बड़ी उपलब्धियों में से एक है अस्पताल खुलने से बसई , भालोजी , पेजुका , जाहिदपुरा , दादुका , नांगड़ी वास , आदि गांवो को चिकित्सीय सुविधाओ का लाभ मिल सकेगा ।
आज ग्रामवासियों ने उपस्वास्थ केंद्र बसई में एकत्रित खुशी व्यक्त की एवं राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव के प्रयासों की प्रशंशा करते आभार व्यक्त किया ।
ग्रामवासियों ने अध्यक्ष मनोज चौधरी को लड्डू खिलाकर उनके प्रयासों के लिए भी धन्यवाद प्रकट किया ।
इस मौके पर एएनएम सुशीला कुमारी , कुलदीप गोठवाल , संजय कुमार आर्य , काशीराम , ब्रजेश सैन , श्रीराम जाट , असराम सनवाल , गिरिराज आर्य समेत अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे ।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।