कोटपूतली (बिल्लूराम सॆनी) कोटपुतली के प्रकाश चंद पुत्र ग्यारसीलाल सैनी ने बताया कि 22 जनवरी को मेरा भाई अशोक कुमार पुत्र श्री ग्यारसीलाल सैनी जयपुर गया था जो वापस कोटपुतली के लिए नारायणसिह सर्किल जयपुर से बस में बैठ कर आ रहा था कि करीब रात्री 9.25 पर अपने मो . नं . 9660139911 से फोन आया था कि मै कोटपुतली दस मिनिट मे पहँचने वाला है परन्तु काफी इन्तजार के बाद भी मेरा भाई अभी तक घर नहीं पहूचा मेरा भाई अपनी लडकी की शादी का गहना लेकर आ रहा था । मेरे भाई का रंग गौरा कद 5.7 इंच है जीन्स पेन्ट , शर्ट व जैकेट पहने हुआ था । मेरे भाई के पास एक नम्बर और था जिसके नं 8302831826 है जो कि दोनो फोन रात्री से ही बन्द आ रहे है । उक्त घटना की सुचना रात्री को थाने पर देदी थी । हमने आस पास व रिश्तेदारी में काफी तलाश कर ली परन्तु मेरा भाई का अभी तक कोई पता नही लग रहा है । मुझे लगता है कि किसी ने मेरे भाई के साथ कोई अप्रिय घटना ना हो गई हो ।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद