अलवर/कोटकासिम (दीक्षित कुमार ) देर रात कुछ गौ तस्करों द्वारा ले जाई जा रहे गोवंश की गाड़ी को कोटकासिम पुलिस ने जोड़िया गांव के पास से जब्त की है। जिसमे कुछ घायल गो वंशों सहित कुल सात गोवंश थे। कोटकासिम पुलिस ने बताया कि देर रात टेलीफोन पर सूचना मिली कि गौवंश भुरी एक पिकअप गाड़ी को कुछ लोग बीबी रानी की तरफ से कोटकासिम की ओर लेकर आ रहे हैं। संभवतया यह गो तस्करी से जुड़े लोग हो सकते हैं।
जिस पर कोटकासिम पुलिस नाकेबंदी करने के लिए जोड़िया मोड़ पर पहुंची। लेकिन जब तक पुलिस जोड़िया मोड़ पर पहुंची उससे पहले ही गौ तस्करों की गाड़ी जोड़िया मोड़ से निकल चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने अपनी जीप से गौ तस्करों की गाड़ी का पीछा किया। पुलिस को जोडिया गांव के पास गौ तस्करों की गाड़ी एक बिजली के पोल से टकराकर खड़ी मिली। जबकि गौ तस्कर मौके से अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। इस पर पुलिस ने आस पास क्षेत्र में गौ तस्करों की तलाश की मगर कोई भी गो तस्कर पकड़ में नहीं मिला।
इसके बाद पुलिस गो वंश से भरी पिकउप गाड़ी को जप्त कर कोटकासिम थाने ले आई। जहां से तस्करों की गाड़ी में मोजूद गोवंश को कोटकासिम गौशाला में भिजवाया जहां पर घायल गो वंशों का इलाज चल रहा है। आपको बता दे जब की जब गौ तस्करों को इस बात की भनक पड़ी की पुलिस उनके पीछे लग चुकी है तो संभवतया गो तस्करों ने गाड़ी को तेजी से दौड़ा दिया।
जिस पर गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़े एक हाईटेंशन लाईन के विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही पिछला एक टायर भी फट गया, जिसके चलते अब गाड़ी को आगे ले जा पाना मुश्किल हो रहा था। ऐसा देख संभवत: तस्कर मौके से फरार होने में ही अपनी भलाई समझ फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस पहुंचकर गो वंश से भरी पीकअप गाड़ी को जप्त कर लिया।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।