बिल्लूराम सैनी।
आज कोटपूतली में विधिवत रामबचन दास जी महाराज के द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया
राजेंद्र हिंदू रामविलास सिंगल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय का उद्घाटन के द्वारा प्रचार प्रसार किया जाएगा और जिसमें सर्व समाज अपनी झांकियां प्रस्तुत कर सकेंगे इन झांकियों में राम मंदिर झांकी राम दरबार वाल्मीकि की झांकी
आदि ।
ड्रेस कोड के रूप में सभी के सिर्फ सर पर केसरिया साफा गले में राम नाम का दुपट्टा और हाथ में भगवा ध्वजा होगी।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद