खैरथल (दीपक यादव) किशनगढ़बास में डीएसपी अतुल अग्रे एवं थाना प्रभारी अमित चौधरी के नेतृत्व में होटलों एवं ढाबों पर कार्रवाई। पुलिस ने ओयो होटल पर की तलाशी कार्रवाई। किशनगढ़बास के अलवर रोड स्थित ओयो पर की कार्रवाई, ओयो से कुछ संदिग्ध युवकों को पुलिस ने पकड़ा। तलाशी के दौरान होटल में मिली मिली लड़कियों को पुलिस लेकर पहुंची थाने, लड़कियों के परिजनों को पुलिस ने बुलवाया थाने। वहीं ओयो पर पुलिस कर रही गहनता से छानबीन, पुलिस को देख कर ओयो संचालक हुआ फरार, डीएसपी अतुल अग्रे और थाना प्रभारी अमित चौधरी कर रहे जाँच कर कार्रवाई।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।