शाहजहांपुर (केडीसी) हाईवे संख्या 48 पर विगत एक वर्ष से आंदोलनरत किसानो से मंगलवार को संसद मे तीन बिलों की वापसी के बाद मिलने पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहां की भाजपा सरकार द्वारा किसानो की राय जाने बिना बनाये तीनो कृषि बिलों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा एकजुटता से शांतिपूर्वक किये आंदोलन की ताकत से ही घबरा कर बिलों की वापसी संभव हो सकी है। तीनो कृषि बिलों की वापसी किसानो की एकतारूपी संघर्ष की जीत है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने किसान आंदोलन मे मृत किसानों की स्मृति मे बनाये गये स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुऐ बोर्डर पर एक वर्ष से संघर्षरत किसानों से मुलाकात की।इस अवसर पर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, भाकियु के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील, पूर्व विधायक अमराराम चौधरी, पूर्व विधायक पवन दुग्गल, पूर्व विधायक पेमाराम चौधरी, निशा सिद्धु, सरदार तारासिंह सिद्धु,पीसीसी सचिव ललित यादव, भाकियु जिलाध्यक्ष नंदराम ओला, दिनेश राघव, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मेहरा, शाहजहांपुर सरपंच ऋषि यादव सहित बडी संख्या मे किसान उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।