शाहजहांपुर (केडीसी) शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के गांव गादली मे किसान आंदोलन के चलते मिर्जापुर वाया गादली, दाधिया होकर निकल रहे भारी वाहनों के चलते बीती रात खेत मे पानी देने जा रहे दम्पति अज्ञात भारी वाहन की चपेट मे आ गये। हादसे मे गादली निवासी बाला पत्नी सोमदत्त प्रजापत गंभीर रुप से घायल हो गई ।जिसे ग्रामीणों के सहयोग से पहले शाहजहांपुर फिर जयपुर रैफर कर दिया गया। इधर मंगलवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण भारी वाहनों के गांवों से गुजरने के विरोध मे सडक पर आ गये एवं सडक पर टैक्टर ट्रोली एवं पत्थर लगा शाहजहांपुर दाधिया रोड पूर्णतया जाम कर दिया। जिसके चलते गादली से शाहजहांपुर कस्बे तक जाम लग गया। जाम के चलते इस मार्ग पर पडने वाले गांवों के स्कूली बच्चे स्कूल भी नहीं जा सके। इधर ग्रामीणों द्वारा लगाये गये जाम की सूचना पर शाहजहांपुर थाना प्रभारी विक्रम चौधरी, मुण्डावर तहसीलदार रोहिताश पारीक, जिला पार्षद संदीप फौलादपुरियां मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण दाधिया रोड पर भारी वाहनों के प्रवेश निषेध, शाहजहांपुर हाईवे पर गार्डर लगाने एवं घायल को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलवाने की मांग पर अडे रहे। तहसीलदार रोहिताश पारीक ने मौके पर ही एसडीएम पंकज बडगुर्जर से बात कर घायल को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की वही शाहजहांपुर थाना प्रभारी विक्रम चौधरी ने 1 दिसम्बर से दाधिया रोड मे भारी वाहनों को पूर्णतया बंद करने की घोषणा की। इस दौरान ग्राम सरपंच नेहरु शर्मा, प्रदीप चौहान, दीपक कुमार, लक्ष्मीनारायण रोहिल्ला, राकेश कुमार, राजेश, धर्मवीर चौहान, संजय यादव, भीम गुप्ता, विष्णु गुप्ता सहित बडी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।