बहरोड (केडीसी) क्षेत्र के गांव खोहर निवासी अंशु सिंह राघव पुत्र जयवीर सिंह राघव ने आईआईटी-जेईई मे ऑल इंडिया 81 वीं रैंक हासिल करने पर ग्रामीणों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजीत सिंह ठेकेदार रहे।
प्रतिभाशाली छात्र को ग्रामीणों द्वारा साफा व माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में कैप्टन रोहिताश्व राघव, पूर्व सरपंच पुरषोत्तम राघव,बेगराज राघव, पंच कृष्ण शर्मा, राजपाल यादव, उप सरपंच संजय राघव, सतीश पंच, रोहिताश्व राघव, दिनेश राघव,नरेश शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि जगराम ठेकेदार, मक्खन योगी,सेडू योगी, पूर्ण हवलदार, विक्रम, रामेश्वर, आलोक, धर्मपाल यादव, बलवीर सिंह राघव, मुकेश योगी सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।