बहरोड़ (केडीसी) खोहर मे आदर्श युवा मण्डल का गठन किया गया जिसमे मदन प्रजापत की अध्यक्षता मे सर्वसम्मति से हरी सिंह को मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया गया वही रामनिवास राघव, रवि राजपूत को उपाध्यक्ष, महेश पंडित सचिव, जीतेन्द्र योगी, भूप कुमार को कोषाअध्यक्ष, सुरेश सैन , सुभम जांगिड़, हेमंत रोहिला, धर्मेंद्र , अमित को महामंत्री, दलीप कुमार मुख्य सहलाकार, महेश सैन , संदीप सैन ,सोनू धानिया को मिडिया प्रभारी व धर्मेंद्र राघव,धर्मवीर, व्यवस्थापक, अजित ,महेश,नीरज मेघवाल,नितिन जांगिड़, महेश खरेरा, सूचना मंत्री नियुक्ति किया गया।
कार्यक्रम की व्यवस्था महेश राघव द्वारा की गी।
सभा को मोनू शर्मा, नरेंद्र गुर्जर ने सम्बोधित किया इनसे पूर्व योगेन्द्र सिंह राघव ने गाँव मे मृत्यु भोज बंद करने का आहुवान किया वही श्री कृष्ण पंडित जी ने बताया की गाँव के विकास के लिए युवा संगठन होना बहुत जरुरी है युवाओं के जोश और जज्बे से हर मुश्किल से मुश्किल काम भी सरल हो जाता है। सभी युवाओं ने संकल्प लिया की हम हमारे संगठन के लिए सभी अपने कर्त्यव्य का निर्वहन करेंगे व विकास, उनत्ति के लिए मेहनत करेंगे, साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक कुरीतियों को ख़तम करने की प्रतिज्ञा ली। मंच का संचालन प्रवक्ता यादराम खरेरा एवं प्रवक्ता अजित राघव ने किया । इसी मोके पर दिनेश राघव , संजय शर्मा,भूपेंद्र पंच , तेजपाल, अरुण सैन, लविश सोनू धानिया,प्रदीप राघव, इत्यादि उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।