खैरथल – कस्बे के इस्माइलपुर रोड स्थित रीको औद्योगिक क्षेत्र में एवन फैक्ट्री से लौटते समय एक युवक को चार बदमाशों ने रुकने का इशारा किया। एक गोली हवाई फायर करते हुए दूसरी गोली युवक के पैरों में मारने के लिए चलाई लेकिन युवक बच गया। हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची खैरथल थाना पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी करवाई।
किशनगढ़ बास के वृताधिकारी अतुल अग्रे ने बताया कि घटना की सूचना के तुरंत बाद इलाके की नाकेबंदी करवाकर एक आरोपी को पकड़ लिया गया है। अन्य साथियों की तलाश में खैरथल थाना के अलावा किशनगढ़, ततारपुर व मुंडावर के पुलिस जाब्ते को लगाया गया है।
अग्रे ने बताया कि कस्बे के रीको औद्योगिक क्षेत्र में एवन फैक्ट्री में किसी काम से गए वार्ड नंबर 23 निवासी बिरजू सिंह राजपूत को बीच सड़क पर रोक कर हमला करने का प्रयास किया गया। बिरजू सिंह ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है।
रिपोर्ट में दो लोगों को नामजद किया है जिसमें से एक को डिटेन कर पूछताछ चल रही है। उधर, दूसरी ओर बिरजू सिंह ने मीडिया को बताया कि वह कस्बे के वार्ड नंबर 34 में डिपार्ट का कार्य करता है। शाम करीब पौने छह बजे वह एवन फैक्ट्री से लौट रहा था कि मुकेश आयल मिल व सिंघानिया आयल मिल के पास चाय के खोखे के पास बाइक पर सवार चार लोगों ने जबरन रोक कर मेरी बाइक की चाबी निकाल ली। मैंने भांपते हुए दो जनों को धक्का मारकर दूर किया तो मेरे ऊपर दो फायर किए।
एक गोली पैरों की तरफ व एक गोली हवा में चलाई। हमलावर में से दो जनों को जानता हूं। जिनके नाम जीतू जाटव व मोनू कबाड़ी है। इनके साथ दो अन्य बदमाश भी थे।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।