कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) लोक डाउन के 2 वर्ष बीतने के बाद इस बार खाटू श्याम के मेले में ऐतिहासिक भीड़ देखने को मिल रही है । लाखों लोग प्रतिदिन दर्शन के लिए आ रहे हैं जानकारी के अनुसार 3 दिन में 12 लाख से ज्यादा भक्त दर्शन करेंगे और सैकड़ों भंडारे जगह-जगह पर लगे हुए हैं ।
व्यवस्थाओं के लिए पुलिसकर्मियों के साथ भारत राज्य स्काउट गाइड के स्काउटर्स की विशेष टूटी लगाई गई है । पूरे राजस्थान से स्काउट व गाइड अपनी सेवाएं खाटू मेले में दे रहे हैं ।
इसी क्रम में कोटपूतली से दर्जनों स्काउट एवं गाइड इस मेले में व्यवस्थाओं के लिए भेजे गए हैं जो दिन रात अपनी सेवाएं वहां प्रदान कर रहे हैं । इनकी छै छै घंटे की शिफ्ट में मेले में व्यवस्थाओं के लिए ड्यूटी भी लगाई गई है ।
खाटू मेले में स्काउट गाइड टीम का नेतृत्व कर रहे हैं सीताराम गुप्ता ने बताया कि स्काउट व गाइड टीम को संभालने के लिए शनिवार को स्थानीय संघ कोटपूतली प्रधान मनोज चौधरी मेले में पहुंचे तथा स्काउट गाइड टीम से मुलाकात कर उनके सेवा कार्यो के लिए उनकी हौसला अफजाई की ।
उन्होंने प्रधान कार्यालय में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कोटपूतली वॉलिंटियर्स के खाने ,पीने ,रहने की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया
प्रधान चौधरी ने स्काउट टीम के सेवा कार्यो की प्रशंसा की एवं उनकी हौसला अफजाई की । प्रधान चौधरी के खाटू मेले पर पहुंचने स्काउट टीम में उत्साह देखने को मिला । स्काउट गाइड के प्रदेश पदाधिकारियों ने प्रधान चौधरी को मेले की विजिट करवाते हैं हुए भी वीआईपी दर्शन भी करवाएं।
चौधरी ने बताया कि खाटू के मेले में इतिहास में पहली बार हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे जिसमें कोटपूतली के स्काउट व गाइड की टीम सहयोग करेगी ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद