मुण्डावर। संदीप यादव
गांव रामबास में दिनांक 2-5-22 को कच्चे मकान में आग लगने से हुए लाखों के नुकसान पर भामाशाहों ने राशि एकत्रित कर पिडित परिवार को 25500 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की हैं गांव करजो खरखडा (पाटन) हाल निवासी रामबास के लीला राम के कच्चे मकान में आग लगने से एक गाय बछडा ,दो बकरी जिन्दा जलकर मर गई थी ।इसके अलावा हजारों का घरेलू सामान जल गया था ।आगजनी के बाद पिडित परिवार के सामने भरण पोषण का संकट खडा हो गया था।
ऐसे में सभी समाज के मिलकर मिशन चलाकर सहायता राशि एकत्रित की । आज दिनांक 4.6.22 को शिक्षक संघ रेसटा अध्यक्ष सीकर & सामाजिक कार्यकर्ता देवी सिंह मीना मूण्डियाखेडा के नेतृत्व मे सभी मिशन सहयोग कर्ता ने टीम के साथ अग्नि पिडित परिवार लीला राम को 25500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई ।
इस मिशन में फौजी भाइयों ने सेवा में रहने वालो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान सुंडी राम मैनेजर , मातादीन मीना, विक्रम सिंह यादव ,बलवन्त सिंह यादव, खिल्लू राम यादव, हेम सिंह ( जैकी)मीना , नत्थू राम , झाबर मल,आशिष शर्मा ,माम चन्द यादव, ,सोनू, अनेश.मूलचन्द आदि सहयोग कर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद