पावटा (संजय झाँकल)कस्बे के मुख्य बाजार मे स्थित प्राचीन सीताराम जी मन्दिर मे भामाशाहो द्वारा करवाया जीर्णोद्धार, मन्दिर के पुजारी दिलीप व सुनील बोहरा ने बताया कि कस्बे के मध्य स्थित मन्दिर प्राचीन काल का होने कारण इस मन्दिर की बनावट भी पुराने तरीके की है मन्दिर मे प्रतिदिन सैकडो महिला, पुरूष पूजा अर्चना के लिए आते है। मन्दिर के निर्माण के बाद किसी प्रकार का कोई जीर्णोद्धार नही करवाया गया। भामाशाहो की मदद से मन्दिर मे जीर्णोद्धार का कार्य करवाया गया। मन्दिर पुजारी ने बताया की भामाशाहो द्वारा मन्दिर परिसर एवं गर्भ गृह मे आधुनिक तरीके से शीसे की जडाई करवा कर मन्दिर को बहुत सुन्दर तरीके से तैयार करवाया गया है।पुजारी ने कहा कि भगवान के इस कार्य मे जिन भक्तो ने अपने धन की आहुँति दी है भगवान सीताराम जी उन की मनोकामनाऐ पूर्ण करते हुए उन्हे फल अवश्य प्रदान करेगे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा