शाहजहांपुर – कस्बे मे अवैध रुप से खुली शराब ठेकेदारों की ब्रांचे अब समाजिक परिवेश के लिये खतरा बन गई है। हाईवे पर सैनी होटल के पीछे, रीको औद्योगिक क्षेत्र, बर्डोद रोड पर श्याम मन्दिर के पास, जौनायचाखुर्द रोड सहित फौलादपुर के समीप रोड पर खुले अवैध ठेके एवं ब्रांचे आमजन को तो नजर आती है लेकिन हाल ही खुले आबकारी थाना पुलिस एवं प्रशासन मामले को लेकर मौन साधे है। यूं तो शराब विक्रय को लेकर राज्य सरकार द्वारा प्रातः दस बजे से रात्रि 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है लेकिन प्रशासनिक मौन स्वीकृति के चलते शाहजहांपुर मे प्रातः 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक शराब मिलना आम बात हो गई है।
आबकारी विभाग के अधिनियम के तहत शराब की दुकाने राष्ट्रीय राजमार्ग से 5 सौ मीटर, स्टेट हाईवे से 250 मीटर पर ही खुलनी चाहियें लेकिन शाहजहांपुर बर्डोद रोड पर शराब की दुकाने सडक से सटती हुई खुली हुई है। जिनसे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इधर हाईवे से मात्र दस फिट की दूरी पर सैनी होटल के पीछे खुले अवैध ठेके सहित रमाडा होटल के ठीक सामने रीको रोड पर मात्र सौ मीटर की दूरी पर खुला शराब ठेका सरासर नियमों को धता बता रहा है। हाईवे पर आबकारी विभाग द्वारा दुकान आवंटन के साथ शराब स्टॉक के लिये गोदाम की भी स्वीकृति दी गई थी।नियमानुसार गोदाम पर शराब संग्रहण की ही अनुमति है लेकिन विभागीय मिली भगत के चलते बेखौफ ठेका संचालक गोदामों पर भी धडल्ले से शराब बेंच रहे है। गत वर्ष डेज होटल के पीछे रीको कॉलोनी मे कस्बेवासियों ने गोदाम पर बिक रही शराब को लेकर जमकर विरोध किया था।
कुछ समय तो ठीक रहा लेकिन अब यहां तय समय के बाद भी धडल्ले से शराब बेची जा रही है। मिर्जापुर रोड सहित रायसर तलाब परिसर मे भी ठेकेदार अवैध ब्रांचे चला रहे है। देर शाम बस्ती के बीच अवैध रुप से खुले इन ठेको पर शराबियों का जमघट लगा रहता है। जिसके चलते महिलाओं का इन रास्तों से गुजरना भी दुभर हो जाता है। कस्बेवासी अनेकों वार पुलिस एवं आबकारी विभाग को सुचित कर चुके है लेकिन कार्रवाई तो दूर जिम्मेदार विभागों ने इनसे पूछताछ करना भी गवारा नही समझा है। विगत पांच वर्षों मे विभाग ने एक भी अवैध दुकान या नियम विरुद्ध चल रहे ठेके को बंद या लाईसेंस निरस्त की कार्रवाई नहीं की है।
क्या कहते है जिम्मेदार…
आपने अवैध शराब बेचान की जो शिकायते की है उनकी मैने जांच करवा ली है। शिकायत सत्य है ।आज मै एक तफसीश मे हूं । कल इन सभी अवैध एवं नियम विरुद्ध चल रही दुकानों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करेंगे।
लक्ष्मण राम चौधरी
आबकारी थाना प्रभारी शाहजहांपुर
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद