शाहजहांपुर (खबराना डेस्क) कस्बे की सब्जी मण्डी के निकट स्थित कल्याण जी मन्दिर मे तीन मार्च को हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुऐ एक युवक व महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपीयों से चोरी हुई प्राचीन अष्टधातु की दो मूर्तियों सहित लड्डू गोपाल व पूजा मे काम आने वाले समान सहित चोरी हुई नगदी को बरामद किया है। थाना प्रभारी विक्रम चौधरी ने बताता की 3 मार्च को कल्याण मन्दिर के महंत पूर्णचंद ने मामला दर्ज करवाया था की उनके मन्दिर से चोर तीन मूर्तियों सहित दानपात्र से नगदी व अन्य सामान चुरा ले।
चोर की तश्वीर मन्दिर मे लगे सीसीटीवी फुटेज मे भी आ गई थी। जिसपर कार्रवाई करते हुऐ पुलिस ने अनुसंधान किया एवं 72 घण्टे मे ही चोरों को डिटेन कर चौबारा निवासी सूरज उर्फ अंकित पुत्र नरेन्द्र मेघवाल एवं चोरी मे सहयोग करने चाली अख्तरा पत्नी नजरुल अली निवासी इन्द्रा कॉलोनी शाहजहांपुर को गिरफ्तार कर उनसे चोरी हुई तीनों मूर्तियाँ व अन्य समान बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से कस्बे मे हुई अन्य चोरीयों को लेकर भी पूछताछ कर रही है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद