जयपुर (केडीसी) राजस्थान चित्रकला/संगीतकार बेरोजगार अभ्यार्थी संगठन के पदाधिकारियों को सरकार से धरने की आज्ञा नहीं मिलने के कारण सम्पूर्ण राजस्थान प्रदेश के कलाकार राजस्थान में प्रत्येक जिले व तहसील स्तर पर दिनांक 10 अक्टूबर को घर पर रहकर चित्र प्रदर्शनी व संगीत प्रदर्शनी द्वारा विरोध प्रदर्शन करेंगे।
योगेश जांगिड़ संगीत शास्त्र केंद्र के निदेशक योगेश जांगिड़ ने बताया कि संघ द्वारा पिछले 15 वर्षों से कक्षा 1 से 10 तक अनिवार्य चित्रकला व संगीत कला के शिक्षक पद सृजित करने को लेकर सरकार का खिलाफ धरना व ज्ञापन दिए जा रहे हैं। लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। संदर्भ मे कलाकार घर से ही शांतिपूर्ण तरीके से सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार के समक्ष अपने विरोध को प्रदर्शित करेंगे। विरोध प्रदर्शन में योगेश जांगिड़ , स्वरांचल संगीत आश्रम के निदेशक कमल कांत शर्मा , लोक कलाकार मोहन यदुवंशी , ग़ज़ल गायक विकास वशिष्ठ, मास्टर अंकित, विशाल जयसवाल, अर्पित शर्मा, विनीत चतुर्वेदी, अनिल सैनी, लक्ष्मी नारायण सहित बड़ी संख्या मे कलाकार उपस्थित रहेंगे।
अन्य खबरे
स्वरांचल संगीत आश्रम में बडी धूमधाम से मनाया गया वसंतोत्सव।
एक दिवसीय जिला स्तरीय पेचक सिलात प्रतियोगिता का आयोजन
मोनिका भारती अब जम्मू में दिखाएगी अपने डांस का हुनरमंथन फॉउन्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विदाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन।