बहरोड़ (केडीसी) रविवार को होने वाले रीट के पेपर को लेकर बहरोड़ प्रशासन पूरी तैयारी के साथ पेपर कराने में जुट गया है। सभी परीक्षा सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लग चुके है। शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच रीट पेपर बहरोड़ पहुंच गये। जहाँ उन्हें प्रशासन ने कोषागार भवन में सुरक्षित रखवा दिया है। बहरोड़ उपखण्ड अधिकारी श्याम सुंदर चेतीवाल ने बताया कि रविवार को होने वाले रीट परीक्षा के पेपरों को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। शुक्रवार को अलवर से पेपर बहरोड़ लाये गए है और कोषागार में डबल लोक सिक्योरीटी में सुरक्षित रखवा दिये गये हैं। बहरोड़ में लगभग 11 हजार परीक्षार्थियों के भोजन व रहने की व्यवस्था प्रशासन व भामाशाओ के द्वारा कर ली गई है। प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि बाजार पूर्णतया बंद हो सके बाकि जिला स्तर से जो भी आदेश मिलेगा। उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा। 11 हजार लोगों के बहरोड़ पहुंचने पर प्रशासन के द्वारा यातायात व्यवस्था सुदृढ करने के पर भी जोर दिया गया है। इसके लिए पुलिस के द्वारा पर्याप्त इंतजामात किये जायेंगे। ताकि जाम की स्थिति ना बने और लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। आपको बता दे कि बहरोड़ क्षेत्र में लगभग सभी मैरीज होम और गार्डन भामाशाओं के द्वारा परीक्षार्थियों के लिए बुक लिए गये हैं। वहीं विधायक की ओर से लोगों की सहुलियत के लिए चौराहे पर कंट्रोल रूम बनाया गया है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
मयंक भारद्वाज रहे कॉलेज टॉपर
लार्ड कृष्णा एकेडमी में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित
तीज महोत्सव मे बच्चों ने बनाई पतंगे…शाहजहांपुर के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे आयोजित हुआ पतंग महोत्सव।